राज्यराष्ट्रीय

हाफिज सईद को दोहरा झटका, गृह मंत्रालय ने अब बेटे को किया आतंकवादी घोषित

नई दिल्ली: अभी बीते दिन ही लश्कर-ए-तैयबा के फाउंडर और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने 31 साल की सजा सुनाई है। इसके अगले ही दिन आज उसके बेटे पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने हाफिज सईद के बेटे हाफिज तल्हा सईद को आतंकवादी घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना से यह जानकारी सामने आई है।

अधिसूचना के मुताबिक, 46 वर्षीय हाफिज तल्हा सईद भारत और अफगानिस्तान में भारतीय हितों को निशाना बनाने के लिए लश्कर-ए-तैयबा में भर्ती से लेकर धन जुटाने और हमलों की साजिश रचने तथा उन्हें अंजाम देने के कामों में एक्टिव रहता है। कई बार भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले उसके वीडियो वायरल हुए है। दोनों बाप-बेटे भारतीय मुसलमानों को भड़काने के लिए भी जहरीले बयान देते रहते थे।

ऐसे में हाफिज तल्हा सईद पर अब सख्त कार्रवाई करते हुए भारतीय गृह मंत्रालय ने आतंकवादी घोषित किया है। बीते दिन ही उसके पिता 70 वर्षीय आतंकवादी हाफिज सईद को भी पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने आतंकी संगठन की फाइनेंसिंग के लिए सजा सुनाई है।

Related Articles

Back to top button