व्यापार

US: महंगाई के आंकड़ों में नरमी से गरम हुआ शेयर बाजार, डाऊ जोन्स 1201 अंक उछला

नई दिल्ली : अमेरिका (America) में महंगाई के आंकड़ों आई नरमी (Inflation figures soften) से स्टॉक मार्केट गरम (stock market hot) हो गया। डाऊ जोन्स (dow jones), नैस्डैक (Nasdaq) समेत लगभग सभी सूचकांकों में तगड़ा उछाल (Strong jump in all indices) आया। डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 1201 अंक या 3.70 फीसदी की छलांग लगाकर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 में 5.54% का उछाल आया और यह 207 अंकों की छलांग लगाकर 3956 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक 7.35% की उड़ान भरकर 11114 के स्तर पर बंद हुआ।

बता दें अमेरिका में उपभोक्ता मुद्रास्फीति अक्टूबर में नरम होकर 7.7 फीसदी रही। यह आंकड़ा महंगाई को लेकर दबाव कम होने का संकेत है। हालांकि, अक्टूबर महीने में मुद्रास्फीति का आंकड़ा अर्थशास्त्रियों के अनुमान से कम है। श्रम विभाग के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मुद्रास्फीति पिछले महीने सालाना आधार पर नरम होकर 7.7 फीसद रही। सितंबर महीने में यह 8.2 फीसदी थी।

सालाना आधार पर वृद्धि जनवरी के बाद से सबसे कम है। खाद्य और ऊर्जा के दाम में उतार-चढ़ाव को छोड़कर मुख्य मुद्रास्फीति (कोर इनफ्लेशन) पिछले 12 महीने में 6.3 फीसदरही। यह सितंबर महीने के 6.6 फीसद वृद्धि के मुकाबले कम है।

Related Articles

Back to top button