‘‘आरोग्य सेतु ऐप’’ डाउनलोड करें विधानसभा के सभी अधिकारी व कर्मचारी : विधानसभा अध्यक्ष
लखनऊ: यूपी विधान सभा, सचिवालय में कोरोना (कोविड-19) संक्रमण से बचाव के सभी उपायों के तहत ही बारी-बारी से 30 प्रतिशत कर्मचारी काम कर रहें है। उपसचिव स्तर के अधिकारी प्रतिदिन सचिवालय आते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर जारी लाकडाउन के अनुपालन का पालन किया जा रहा है। अब मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर राज्य सचिवालय प्रशासन विभाग के परिपत्र संख्या-14/2020/1574/बीस-ई-3/2020-(विधि)/2012टी0सी0 के अनुसार जारी आदेश के तहत विधान सभा के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ‘‘आरोग्य सेतु ऐप’’ डाउनलोड किए जाने को कहा गया हैं।
इस बारे में विधान सभा अध्यक्ष, हृदय नारायण दीक्षित ने कहा है कि विधान सभा सचिवालय में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने मोबाइल फोन में अनिवार्य रूप से ‘‘आरोग्य सेतु ऐप’’ डाउनलोड करने तथा नियमित रूप से उक्त ऐप पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति को अपडेट करने का अनुपालन सुनिश्चित करने के आदेश जारी हो गए हैं।
स्वयं को सामूहिक मेल-मिलाप से अलग रखें कर्मचारी
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि है कि विधान सभा सचिवालय के सभी कर्मी विधान सभा की गरिमा के अनुसार अनुशासन का पालन करते रहें तथा, वे किसी सामूहिक आयोजन में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके अलावा स्वयं को सामूहिक मेल-मिलाप से अलग रखेंगे। शासन की तरफ से जारी निर्देशों के अनुपालन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।