

इसके बाद पहले हॉफ में दूसरा गोल नहीं हो सका। दूसरे हॉफ में डीपीएस के जय ने बांयी ओर से मिले पास पर बेहतरीन किक से गेंद गोलपोस्ट में पहुंचाते हुए दूसरा गोल दागा। इसके बाद 55वें मिनट में शिवांश के गोल से डीपीएस एल्डिको ने 3-0 से जीत हासिल कर ली जो अंत तक कायम रही।
विशेष पुरस्कारः-
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर सौरभ कुमार (चिल्ड्रन वर्ल्ड स्कूल), सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर जावेद (तक्षशिला स्कूल), मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर योग्य (चिल्ड्रन वर्ल्ड स्कूल), हाईएस्ट स्कोरर सादिक (एलएमसी), सबसे अनुशासित टीम चिल्ड्रन वर्ल्ड स्कूल, मैन ऑफ द टूर्नामेंट वली (एलएमसी)।