अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगमऊराज्य

मुख्तार अंसारी : एम्बुलेंस से मेरा कोई सम्बन्ध नहीं : डॉ अलका राय

मुख्तार अंसारी : एम्बुलेंस से मेरा कोई सम्बन्ध नहीं : डॉ अलका राय

मऊ : बाहुबली विधायक माफिया मुख्तार अंसारी को जिस एंबुलेंस से पंजाब के रोपड़ जेल से बुधवार को मोहाली कोर्ट लाया गया, वह मऊ जनपद के एक प्रतिष्ठित महिला चिकित्सक डॉ अलका राय के हॉस्पिटल के नाम से रजिस्टर्ड है।

डॉ. अलका राय ने खारिज किये आरोप

हालांकि डॉ. अलका राय ने एम्बुलेंस को अपना होने से सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उक्त एम्बुलेंस से मेरा कोई सम्बन्ध नहीं है। बताया कि 2013 में मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि द्वारा हॉस्पिटल के नाम से एंबुलेंस संचालित करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर इत्यादि मांगे गए थे। जिसे हॉस्पिटल के निदेशक द्वारा पूरा किया गया था। लेकिन उसके बाद इस एंबुलेंस से संबंधित जानकारी उन्हें नहीं हो सकी।

क्या है मामला

गौरतलब हो कि जिस एंबुलेंस से विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब में जेल से कोर्ट ले जाया गया था। वह डॉ अलका राय के अस्पताल श्याम संजीवनी के नाम से रजिस्टर्ड है। जिसका नंबर बाराबंकी जनपद से जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि मऊ जनपद में श्याम संजीवनी हॉस्पिटल के नाम से उनका एक हॉस्पिटल है। जबकि उक्त एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन बाराबंकी जनपद से किया गया है। जहां उनका कोई हॉस्पिटल या संस्था संचालित नहीं होती है। इस एंबुलेंस से मुख्तार के सेवा की सूचना भी मीडिया के द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया।

गौरतलब हो कि पंजाब मोहाली के एक बिल्डर से फिरौती मांगने के मामले में मुख्तार अंसारी के बुधवार को कोर्ट में पेशी हुई थी इसके लिए उसे रोपड़ जेल से मोहाली कोर्ट जाना पड़ा था रोपड़ जेल से मोहाली कोर्ट तक मुख्तार को यूपी के नंबर की एक निजी एंबुलेंस है लाया गया था। छानबीन करने पर पता चला कि एंबुलेंस यूपी के बाराबंकी के एक निजी अस्पताल के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसका नंबर यूपी 41 एटी 7171 है।

यूपी में एंबुलेंस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी का कहना

मुख्तार अंसारी को मोहाली को ले जाने वाली एंबुलेंस उत्तर प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल से नहीं जुड़ी है। इस मामले को लेकर एक नया विवाद और प्रश्न खड़ा हो गया है।

[divider][/divider][divider][/divider]

यह भी पढ़े :— अभिनेत्री किरण खेर को ब्लड कैंसर, अनुपम खेर ने ट्वीट कर बताया – Dastak Times

  1. देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनलके लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button