लखनऊ

चारित्रिक गुणों से परिपूर्ण बालक बनेंगे सामाजिक उत्थान में भागीदार -डा.जगदीश गांधी

सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन शनिवार को सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों के समक्ष छात्रों ने सी.एम.एस. की अनूठी शिक्षा पद्धति का जोरदार प्रदर्शन किया एवं एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा के बीच सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व की सेवा के लिए तथा सभी चीजों में उत्कृष्टता विषय पर अपने ओजस्वी विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।

इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि चारित्रिक गुणों से परिपूर्ण बालक ही समाज के रचनात्मक विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। एक सामाजिक संस्था के रूप में स्कूल का उत्तरदायित्व सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं व्यापक है। स्कूल पर समाज की सबसे महत्वपूर्ण एवं समाज की प्रथम इकाई बालक को एक अच्छा इंसान बनाने की जिम्मेदारी होती है और सी.एम.एस. अपने कर्तव्य को भलीभाँति समझता है। सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या ज्योति कश्यप ने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों का सर्वांगीण विकास कर ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने को दृढ़-संकल्पित है, परन्तु यह कार्य अभिभावकों के सहयोग के बगैर संभव नहीं हैं। प्रधानाचार्या शिवानी सिंह ने बच्चों की हौसलाअफजाई के लिए अभिभावकों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button