उत्तर प्रदेशफ़िरोज़ाबादराज्य

डायरिया से बच्चों की सुरक्षा के लिए जागरूकता बहुत जरूरी : डॉ.कमल

‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक
पीएसआई इंडिया व केनव्यू के सहयोग से कार्यक्रम

फ़िरोज़ाबाद : स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से जिले में चलाये जा रहे “डायरिया से डर नहीं” कार्यक्रम की समीक्षा बैठक बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम बदन राम की अध्यक्षता में हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में हुई बैठक में पीएसआई इंडिया के मैनेजर प्रोग्राम राजेश कुमार प्रजापति ने कार्यक्रम सम्बन्धी गतिविधियों और प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल किशोर वर्मा ने कहा कि डायरिया से बच्चों को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है। डायरिया से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया जाना चाहिए। पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि ने विगत तीन माह की प्रगति एवं दस्त रोको अभियान के दौरान जिले में किये गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

डॉ. कमल किशोर वर्मा ने बताया कि पीएसआई इंडिया द्वारा जनपद फ़िरोज़ाबाद के 64 प्रमुख स्थानों पर डायरिया से संबंधित दीवार लेखन किया गया है ताकि जन-जन में जागरूकता की अलख जगाई जा सके। ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य इकाइयों पर आशा एवं एएनएम की बैठक में प्रतिभाग कर डायरिया पर चर्चा की गयी है। इसके अलावा अतिरिक्त छाया ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्रों का सहयोगात्मक निरीक्षण किया जा रहा है। ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य इकाइयों पर ओआरएस व जिंक कार्नर बनाने का कार्य किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि जुलाई तक 1035 आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, आशा संगिनी का डायरिया पर अभिमुखीकरण किया गया है। पम्पलेट आदि प्रचार सामग्री (आईईसी) का वितरण किया गया। प्रचार वाहन के संचालन के बारे में भी चर्चा हुई। हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) की रिपोर्ट को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक (डीपीएम) भानु प्रताप सिंह शहरी स्वास्थ्य समन्वयक प्रवल प्रताप सिंह, डीसीपीएम रवि कुमार ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर पीएसआई इंडिया से कैफूल हसन भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button