रायपुर: महिला आयोग में डॉक्टर मनोज लाहोटी से मारपीट के बाद से जूनियर डॉक्टर लाहोटी के समर्थन में आज काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया और आज से हड़ताल पर जाने की चेतावनी जूनियर डॉक्टरों ने दी है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती हैं कि जूनियर्स डॉक्टर्स द्वारा सारी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि आये दिन कोई न कोई घटना डॉक्टरों के साथ हो रही है और आरोपियों पर किसी प्रकार की कोई करवाई नहीं की जा रही है। इसी का नतीजा यह रहा कि शनिवार को डॉक्टर मनोज लाहोटी के साथ राज्य महिला आयोग के आॅफिस में मारपीट हो गई और अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। इस घटना के विरोध में रविवार को जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (रेजिडेंट डॉक्टर्स) उतर आए और उन्होंने काली पट्टी बांधकर काम कर रहे है। अगर जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है कि जूनियर कल से सारी सुविधाएं छोड़कर हड़ताल पर चले जाएंगे।