ज्ञान भंडार

बायोमेडिकल रिसर्च के लिए सीमैप के प्रधान वैज्ञानिक डॉ.एनपी यादव आईसीएमआर पुरस्कार-2017 से सम्मानित

लखनऊ: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी  व पृथ्वी विज्ञान मंत्री,  डॉ. हर्षवर्धन ने सीएसआईआर–केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीएसआईआर-सीमैप), लखनऊ के डॉ. नारायण प्रसाद यादव को हर्बल फॉर्मूलेशन एवं टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए आईसीएमआर पुरस्कार-2017 प्रदान किया। हाल ही में नई दिल्ली के भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद में आयोजित एक समारोह में डॉ. यादव को यह पुरस्कार दिया गया। डॉ. नारायण प्रसाद यादव, सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ में प्रधान वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं।

इनके शोध के मुख्य क्षेत्र में हर्बल फॉर्मूलेशन तथा नोबेल ड्रग डिलीवरी सिस्टम (जैसे नैनोइमल्शन और नैनोपार्टिकल्स) का विकास शामिल है। उन्होंने टी ट्री ऑयल का नैनोजेल फॉर्मूलेशन, सिट्रोनेला तेल युक्त मच्छर से बचाने वाली क्रीम, एण्ड्रोग्राफोलाइड का पॉलीसेकेराइड एन्क्रस्टेड नैनो-कोलॉयडल प्रणाली तथा मानव व सामाजिक कल्याण के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण फॉर्मूलेशन का विकास, अनुकूलन एवं परीक्षण किया है। विगत 10 वर्षों से, डॉ. नारायण प्रसाद यादव, सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ के हर्बल औषधीय उत्पाद विभाग में पौधों पर आधारित दवाओं के पारंपरिक फॉर्मूलेशन एवं नोबेल ड्रग डिलीवरी सिस्टम (नैनोइमल्शन, नैनोपार्टिकल्स, माइसेल्स, लिपोज़ोम्स, माइक्रोस्फियर्स) के शोध में लगे हुए हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button