उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊस्वास्थ्य

डॉ. आरके धीमान ने संभाला KGMU कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार

लखनऊ, 13 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान निदेशक को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी कुलपति का कार्यभार सौंपा गया है। वह स्थाई कुलपति की नियुक्ति तक दोहरी जिम्मेंदारी निभाएंगे। वहीं, कुलपति रहे प्रो. एमएलबी भट्ट की विभाग में वापसी हो गई है। राजभवन का यह निर्णय संस्थान में कैंपस में चर्चा का विषय बना रहा।

कोरोना के चलते चयन प्रक्रिया बाधित

केजीएमयू के कुल पित रहे प्रो. एमएलबी भट्ट का कार्यकाल चार अप्रैल को समाप्त हो गया था। वहीं कोरोना की वजह से नए कुलपति पद के चयन की प्रक्रिया बाधित हो गई। ऐसे में राजभवन ने प्रो. एमएलबी भट्ट का सेवा विस्तार तीन माह या नए कुलपति की नियुक्ति तक के लिए कर दिया। वहीं, कुल पति पद के चयन समिति के भेजे गए पांचों नाम राजभवन ने खारिज कर दिए। उसका दोबारा विज्ञापन भी जारी कर दिया है। लिहाजा, नए कुलपति के आने तक प्रो. एमएलबी भट्ट के पास ही चार्ज रहने की उम्मीद बनी।

प्रो. आरके धीमान कार्यवाहक कुलपति

वहीं, राजभवन ने सोमवार को आदेश जारी कर सबको चौंका दिया। केजीएमयू के कुलपति पद का कार्यभार प्रो. एमएलबी भट्ट के पास बने रखने के बजाए एसजीपीजीआइ निदेशक प्रो. आरके धीमान को कार्यवाहक कुलपति बना दिया। प्रो. धीमान तीन माह या नए कुलपति की नियुक्ति तक कार्यभार संभालेंगे। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक प्रो. आरके धीमान ने यूनीवर्सिटी का कार्यभार संभाल लिया है। वहीं, पूर्व कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट की रेडियोथेरेपी विभाग में वापसी हो गई है।

Related Articles

Back to top button