अभी खत्म नहीं हुई कोरोना की दूसरी लहर, तीसरी लहर का आना या न आना हमारे हाथ में- डॉ वीके पॉल
Dr. VK PAUL on Second Wave: नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि तीसरी लहर का आना या नहीं आना, हमारे हाथ में है। तीसरी लहर के लिए तैयारी रहेगी। अगर हम अनुशासन में हैं, दृढ़ निश्चय रखते हैं तो ये लहर नहीं आएगी।
उन्होंने कहा कि चैन ऑफ ट्रांसमिशन वहीं रोकना है. यूरोप में केस बड़े है। यूके, इजराइल, रूस में कोरोना मामले बढ़ गए है। इस वायरस से लड़ाई अब भी जारी है।
शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में केस में कमी आ रही है। एक सप्ताह में केस में कमी आई है। देश के 100 जिलों में 100 से ज्यादा केस आ रहे है। एक्टिव केस हर दिन कम हो रहे हैं। देश मे रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हुई है और अब ये 97% है। हालांकि दूसरी लहर को लेकर उन्होंने साफ किया कि अभी भी हम दूसरी लहर से जूझ रहे हैं।