जीवनशैलीस्वास्थ्य

मिट्टी के घड़े का पानी पीना बचाता है हमारे शरीर को कई गंभीर बीमारियों के शिकार से

गरमियाँ आ गई है और हर कोई अब बस फ्रिज के ठंडे पानी की ओर बढ़ चलेगा हर किसी को बस टहनदा पानी चाहिए आखिर इतनी तेज़ गर्मी में कोई आसमान्य पानी का सेवन करे भी तो कैसे ? कई बार तो हालात यह भी हो जाते हैं की ठंडे पानी का सेवन करने के लिए लोग अपने घर में पानी ठंडा ना होने पर बाजार से खरीद लाते हैं पर पानी एक दम ठंडा ही पीते हैं पर प्लास्टिक की बोतल में भरा वह पानी हमारे लिए कितना स्वास्थ्य वर्धक होता है यह कोई नहीं जानता किसी को यह नही पता होता है की इसका सेवन हमको कितनी परेशानियाँ दे सकता है ।

मिट्टी के घड़े का पानी हमारे शरीर के लिए बहुत ही कारगर होता है और यह हमको कई बीमारियों से भी बचाता है मिट्टी के घड़े का पानी कई सारे पोषक तत्व लिए हुए होता है जिसके सेवन से हमको कई सारी बीमारियाँ नही होती और यदि है भी तो दूर भी हो जाती है आइये जानते हैं इस खास खबर के बारे में ।

मिट्टी के घड़े का पानी पीने से कैंसर की बीमारी का कहतरा बहुत कम हो जाता है ।मीठी के घड़े का पानी हमको गले से संबंधी बीमारियों से बचा कर रखता है और यह हमको जुकाम खांसी की परेशानी से भी बचाता है ।

Related Articles

Back to top button