राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर ड्रोन अटैक, रूस ने पलटवार कर यूक्रेन के इस शहर में मचाई तबाही

नई दिल्ली: रूस ने यूक्रेन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर ड्रोन से हमला करने का आरोप लगाया है। हालांकि रूस की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया कि कथित हमले के समय राष्ट्रपति पुतिन कहां मौजूद थे। इस घटना के बाद रूस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए यूक्रेन के ओडेसा शहर में ड्रोन हमले किए हैं। रूसी हमलों में ओडेसा की एक रिहायशी इमारत और विद्युत ग्रिड को निशाना बनाया गया, जिसमें 3 बच्चों समेत कुल 6 लोग घायल हो गए। हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
स्थानीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेह किपर ने बताया कि रूसी बमबारी में चार इमारतों को नुकसान पहुंचा है। वहीं यूक्रेन की ऊर्जा कंपनी डीटीईके ने कहा कि उसके दो अहम ऊर्जा प्रतिष्ठानों को गंभीर क्षति हुई है। कंपनी के अनुसार, दिसंबर महीने में ही ओडेसा शहर में बिजली आपूर्ति करने वाले 10 सब-स्टेशन पहले से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इस बीच रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने पुतिन के आवास पर हमला करने की कोशिश की थी। रूसी रक्षा मंत्रालय ने गिराए गए ड्रोन का एक वीडियो जारी किया है और कहा है कि इसी ड्रोन का इस्तेमाल हमले के लिए किया गया था। वीडियो में बर्फीले इलाके में क्षतिग्रस्त ड्रोन दिखाई दे रहा है।
हालांकि यूक्रेनी अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह शांति वार्ता की प्रक्रिया को बाधित करने की साजिश है। रूसी वायु सेना के मेजर जनरल अलेक्जेंडर रोमानेंकोव ने दावा किया कि ड्रोन ने यूक्रेन के सूमी और चेर्निहिव क्षेत्रों से उड़ान भरी थी और हमला पूरी योजना के तहत किया गया था।
रूस ने इस घटना को आतंकवादी हमला और राष्ट्रपति पुतिन पर व्यक्तिगत हमला बताया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह हमला 28 दिसंबर को शाम करीब 7 बजे शुरू हुआ था, हालांकि पुतिन के आवास को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अमेरिका स्थित इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर (ISW) ने कहा है कि उसने अब तक ऐसी कोई स्वतंत्र फुटेज या रिपोर्ट नहीं देखी है जिससे पुतिन के आवास पर हमले की पुष्टि हो सके।



