राष्ट्रीय

IndiGo: यात्री ने नशे में की विमान के इमरजेंसी डोर का फ्लैप खोलने की कोशिश, गिरफ्तार

नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली-बेंगलुरु इंडिगो उड़ान (Delhi-Bangalore Indigo flight) पर सवार एक 40 वर्षीय यात्री ने नशे की हालत (Passenger intoxicated) में विमान के आपातकालीन दरवाजे (aircraft emergency doors) के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। घटना शुक्रवार सुबह करीब 7 बजकर 56 मिनट पर हुई। यात्री को बेंगलुरु में सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।

इंडिगो एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 6E 308 में सफर कर रहे एक यात्री ने नशे की हालत में इमरजेंसी दरवाजे के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। ऐसा करने पर बोर्ड पर चालक दल ने कप्तान को सतर्क किया और यात्री को उचित चेतावनी दी। आगे बताया कि एयरलाइंस को सुरक्षित लैंड किया गया और आरोपी को बेंगलुरु पहुंचने पर सीआईएसएफ को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button