अपराधउत्तर प्रदेशलखनऊ

नशे में धुत युवक ने दो साधुओं को उतारा मौत के घाट

बुलंदशहर/ लखनऊ (राघवेन्द्र प्रताप सिंह): उत्तर प्रदेश में जहां योगी सरकार की पूरी कोशिश है कि जनता कोरोना वायरस की चपेट में न आये वहीं आये दिन साधुओं की हत्या भी एक मुददा बनता जा रहा है ऐसा ही कुछ मंगलवार सुबह बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र में दृश्य देखने को मिला जहां नशे में धुत एक युवक ने जरा सी बात पर फटकार का बदला लेने के लिए मंदिर परिसर में सो रहे दो साधुओं की हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र में मंदिर में सो रहे दो साधुओं की गला रेतकर हत्या किये जाने से हडकंप मच गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को यहां बताया कि अनूपशहर-शिकारपुर मार्ग में स्थित पगोना गांव में शिव मंदिर है। मंदिर की देखभाल पिछले दस वर्षों से अलीगढ़ निवासी बाबा गरीबदास उर्फ जगन दास(55) तथा उनका शिष्य शेरसिंह उर्फ सेवादास(35)करते थे। सोमवार रात में दोनों मंदिर परिसर के कमरे में सो रहे थे। इस बीच एक नशे में धुत व्यक्ति ने धारदार हथियार से दोनों साधुओ की गला रेतकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दो साधुओं की हत्या से इलाके में रोष व्याप्त है। लोगों को मामले की जानकारी सुबह हुई जब लोग मंदिर में पूजा करने गये थे। सूचना मिलने पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ फोरेंसिक टीम को लेकर गांव पहुंये। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक व्यक्ति मुरारी को नशे की हालत में ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार किया है।

एसएसपी ने बताया की दो दिन पहले मुरारी ने साधु जगदीश दास का चिमटा गायब कर दिया था जिसे लेकर बाबा ने उसे बुरा भला कहा और फटकार भी लगाई। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे का आदी है। बाबा की फटकार से आहत होकर मुरारी ने तनाव में दोनों साधुओं की हत्या कर दी। शवो काे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button