पंजाब
नशे ने छीन ली एक और परिवार की खुशियां, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
जालंधर: फिल्लौर के वार्ड नंबर 14 मोहल्ला संतोखपुरा में नशे की ओवरडोज से 30-35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोखपुरा फिल्लौर निवासी सतनाम उर्फ भिंडी पुत्र अमर के रूप में हुई है। मृतक 3 बच्चों का पिता था।
जानकारी देते मोहल्ला निवासी हंस राज ने बताया कि मृतक के बड़े भाई की पहले ही नशे की ओवरडोज से मौत हो चुकी है। मृतक की मां व गांव के लोगों ने प्रशासन से नशा तस्करों को काबू कर इस अवैध धंधे को खत्म करने की मांग की ताकि युवा पीढ़ी को बचाया जा सके।