राज्य

DSSSB PGT Recruitment 2021: पीजीटी भर्ती परीक्षा 2021 की नई तारीख घोषित, जानें क्या है नया शेड्यूल

लखनऊ: दिल्ली अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड (DSSSB) ने पीजीटी भर्ती परीक्षा 2021 की तारीख घोषित कर दी है. बता दें कि डीएसएसएसबी PGT परीक्षा 2021, 25 जून 2021 से 30 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी. दिल्ली अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड (DSSSB) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती परीक्षा 2021 की तारीख घोषित कर दी है. बोर्ड द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट नोटिस के मुताबिक डीएसएसएसबी PGT परीक्षा 2021, 25 जून 2021 से 30 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी.

कैंडिडेट्स बोर्ड की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. बता दें कि पहले ये परीक्षा 8 जून से आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इन्हें स्थगित कर दिया गया था. DSSSB ने परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए निर्देशों की एक सूची भी जारी की है. नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य में कम्यूनिकेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस अपडेट कर लें. कैंडिडेट्स को उनके मोबाइल फोन पर DSSSB पीजीटी परीक्षा 2021 से संबंधित सभी जानकारी भेजी जाएगी.

यदि, उम्मीदवारों को कोई जानकारी नहीं मिलती है, तो उन्हें अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए और अपना ई-प्रवेश पत्र प्राप्त करना चाहिए. उम्मीदवारों को आवश्यक जानकारी के लिए डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट देखने की भी सलाह दी गई है. बता दें कि एग्जाम सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों के तहत ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. सभी छात्रों को फेस मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.

Related Articles

Back to top button