दिल्ली
DU के प्रोफेसर ने मां दुर्गा पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के एक शिक्षक द्वारा फेसबुक पर अपशब्द लिखे जाने का मामला सामने आया है। दयाल सिंह कॉलेज के शिक्षक प्रो. केदार मंडल ने मां दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
इस मामले को लेकर शनिवार को कैंपस में सनसनी फैली रही। न केवल उनकी आलोचना हुई बल्कि भाजपा समर्थित शिक्षक संगठन एनडीटीएफ (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक शिक्षक फ्रंट) ने लोधी रोड स्थित पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया और कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षक के निलंबन की मांग की है।
डीयू के दयाल सिंह कॉलेज में सहायक प्रोफेसर डॉ. केदार कुमार मंडल ने फेसबुक पर शुक्रवार शाम 6 बजकर 42 मिनट पर दुर्गा मां को लेकर आपत्तिजनक शब्द लिखे। शनिवार को जैसे ही पोस्ट फैली उनकी आलोचना होने लगी। एनडीटीएफ अध्यक्ष प्रो. ए के भागी व सचिव डॉ वी एस नेगी ने लिखित शिकायत दी।
डीयू के दयाल सिंह कॉलेज में सहायक प्रोफेसर डॉ. केदार कुमार मंडल ने फेसबुक पर शुक्रवार शाम 6 बजकर 42 मिनट पर दुर्गा मां को लेकर आपत्तिजनक शब्द लिखे। शनिवार को जैसे ही पोस्ट फैली उनकी आलोचना होने लगी। एनडीटीएफ अध्यक्ष प्रो. ए के भागी व सचिव डॉ वी एस नेगी ने लिखित शिकायत दी।
अभी-अभी: ED का बड़ा खुलासा, हाफीज सईद से जुड़े हैं अलगाववादी शब्बीर शाह के तार
शिकायत में उन्होंने लिखा कि डॉ. केदार मंडल ने फेसबुक वॉल पर करोड़ों भारतीयों की आस्था की प्रतीक मां दुर्गा के संबंध में बेहद दुर्भावनापूर्ण व आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी है। इतना ही नहीं इसे 21 बार अन्य जगह शेयर भी किया। भारत में इन दिनों नवरात्र में दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है।
ऐसे मेें इस व्यक्ति की ओछी हरकत एक सहिष्णु व सद्भावना युक्त समाज में भावनाएं आहत करने का शरारती प्रयास है। उनकी इस शर्मनाक हरकत के क्या परिणाम हो सकते हैं, इसका अनुमान लगाना मुश्किल होगा।
एबीवीपी का कहना है कि जो शिक्षक हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं और महिलाओं की गरिमा का सम्मान नहीं करता, हम ऐसे शिक्षक के निलंबन की मांग करते हैं। यदि ऐसे शिक्षक को पढ़ाने की अनुमति मिलती है तो वह छात्रों के बीच जहर ही फैलाएगा।