इंडियन मार्केट में 23.7 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च हुई Ducati DesertX Rally

ऑटो डेस्क: डुकाटी ने भारतीय बाजार में डेजर्टएक्स रैली लॉन्च की है। इस ADV बाइक की कीमत 23.7 लाख रुपए है। बाइक के लिए डिलीवरी मई के आखिरी सप्ताह में शुरू होगी। डेजर्टएक्स रैली मानक डेजर्टएक्स का अधिक ऑफ-रोड-केंद्रित एडिशन है जो भारत में बिक्री पर है। डुकाटी डेजर्टएक्स रैली में 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक व्हील, केवाईबी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक मोनो-शॉक के साथ दोनों सिरों पर 20 मिमी अतिरिक्त सस्पेंशन ट्रैवल है।
डेजर्टएक्स रैली स्टैंडर्ड एडिशन के समान 937cc टेस्टास्ट्रेटा ट्विन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन 9,250 आरपीएम पर 108 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 92 एनएम जेनरेट करता है। बाइक में 6 राइडिंग मोड- अर्बन, स्पोर्ट, टूरिंग, वेट, एंडुरो और रैली हैं। अन्य फीचर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है।