टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

लिजेल ली के शतक के साथ डकवर्थ लुईस ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीत

स्पोर्ट्स डेस्क : लिजेल ली (नाबाद 132 रन, 131 गेंद, 16 चौके, 2 छक्के) और मिगनॉन डु प्रीज (37 रन, 46 गेंद, 2 चौके, 1 छक्के) की बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में डकवर्थ लुईस नियम से 6 रन से मात दी. इसके साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.


भारतीय महिला टीम को 6 रन से दी मात

ली. लिजेल ने 131 गेंदों पर 16 चौकों और दो छक्कों से नाबाद 132 रन की पारी खेली. उनके इस शतक से भारत के 249 रन के जवाब से दक्षिण अफ्रीका ने 46.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे तभी बारिश शुरू हो गयी और आगे खेल नहीं हो सका जबकि दक्षिण अफ्रीका डकवर्थ लुईस नियम से छह रन से आगे थी.

भारत की पारी की दूसरी गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स बिना रन बनाए शबनीम इस्माइल (46 रन पर दो विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर सिनालो जाफता को कैच थमा बैठी. इसके बाद राउत ने स्मृति मंधाना (27 गेंदों पर 25) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 64 रन की पार्टनरशिप की.

इस बीच कप्तान मिताली वनडे में 10,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बनी. हालांकि मिताली (36) फिर एन्ने बोस्क की गेंद पर मिडविकेट पर खड़ी मिगनॉन डु प्रीज को आसान कैच थमा बैठी. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके भी जड़े.

राउत भी जल्द ही आउट हो गयी और हरमनप्रीत कौर भी इस्माइल की गेंद पर आउट हो गयी. भारत का स्कोर 45 ओवर के बाद पांच विकेट पर 221 रन के बाद दीप्ति शर्मा और सुषमा वर्मा (नाबाद 14) ने छठे विकेट के लिए 27 रन की पार्टनरशिप की जिससे भारत 250 रन बना पाया.

भारतीय टीम की पारी में पूनम राउत के 108 गेंदों पर 11 चौकों से 77 रन बनाए और कप्तान मिताली राज ने 50 गेंदों में 36 रन, उप कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 46 गेंदों में 36 रन और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 49 गेंदों में नाबाद 36 की पारी खेली जिससे भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे.

जवाब में लिजेल ने कप्तान लॉरा वोलवार्ट (12) के साथ पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. भारत ने 9वें ओवर के बाद दोनों छोर से स्पिन आक्रमण लगाया और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 39 रन देते हुए 1 विकेट पाया. उन्होंने अपने पहले ओवर में ही वोलवार्ट को आउट कर दिया.झूलन गोस्वामी (20 रन देते हुए दो विकेट) की गेंद पर लारा गुडॉल (41 गेंदों पर 16) मिड ऑन पर हरमनप्रीत को कैच थमा बैठी.

फिर लिजेल ने मिगनॉन डु प्रीज (37) के साथ तीसरे विकेट के लिये 97 रन जोड़े लेकिन एक ही ओवर में डु प्रीज और मारिजान कैप आउट हो गयी. बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (39 रन देते हुए एक विकेट) की गेंद पर डु प्रीज को कवर पर कैच थमा बैठे. वही झूलन ने मिताली की मदद से मारिजान को आउट किया.

वही लिजेल ने हरमनप्रीत की गेंद पर लांग ऑफ पर छक्का मारकर वनडे में अपना तीसरा शतक जड़ा और इस फॉर्मेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. दक्षिण अफ्रीका को अंतिम पांच ओवर में 38 रन की दरकार थी तभी लिजेल ने हरमनप्रीत पर लगातार दो चौके जड़े. उन्होंने एन्ने बोस्क (नाबाद 16) के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रन की पार्टनरशिप की.

दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. वही दूसरे वनडे में भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज करके शानदार वापसी की थी. चौथा वनडे 14 मार्च को होगा.

स्कोर बोर्ड

दक्षिण अफ्रीका :
लिजेल ली, नाबाद 132
लॉरा वॉलवार्ट, बो दीप्ति 12

लारा गुडॉल, कैच हरमनप्रीत बो झूलन 16
मिगनॉन डु प्रीज, का पूनम राउत बो राजेश्वरी 37
मारिजॉन कैप, का मिताली बो झूलन 00
एन्ने बोस्क, नाबाद 16

अतिरिक्त : 10, कुल : 46.3 ओवर में चार विकेट पर 223 रन,
विकेट पतन :1-41, 2-81, 3-178, 4-178

गेंदबाजी : झूलन गोस्वामी 9-2-20-2, मानसी जोशी 5-0-43-0, राजेश्वरी गायकवाड़ 9.3-1-39-1, दीप्ति शर्मा 9-2-39-1, पूनम यादव 10-0-51-0, हरमनप्रीत कौर 4-0-26-0

भारत :
जेमिमा रोड्रिग्स, का सिनालो जाफता बो इस्माइल 00
स्मृति मंधाना, का शानगासे बो सेखुखुने 25

पूनम राउत, का एन्ने बोस्क बो कैप 77
मिताली राज, का डु प्रीज बो एन्ने बोस्क 36
हरमनप्रीत कौर, का सेखुखुने बो इस्माइल 36

दीप्ति शर्मा, नाबाद 36
सुषमा वर्मा नाबाद 14
अतिरिक्त : 24, कुल : 50 ओवर में, पांच विकेट पर 248 रन, विकेट पतन :1-0, 2-64, 3-141, 4-161, 5-221,

गेंदबाजी : शबनीम इस्माइल 10-1-46-2, मारिजान कैप 10-0-47-1, अयाबोंगा खाका 10-1-39-0, टुमी सेखुखुने 10-0-53-1, नोंडुमिसो शानगासे 4-0-24-0, एन्ने बोस्क 6-0-29-1

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button