ब्रेकिंगराज्य

कोरोना के चलते रक्षाबंधन पर बाजारों की रौनक फीकी

फाइल फोटो

अजमेर : राजस्थान के अजमेर में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते रक्षाबंधन के अवसर पर इस बार बाजारों में रौनक फीकी पडी हुई है। इस कारण बाजारों में राखी एवं मिठाइयों की दुकान पर हर साल की तरह आपाधापी नहीं देखी जा रही। इससे बाजारों की रौनक फीकी है। हालांकि बहनें भाई के राखी बांधने के लिए खरीददारी करती भी नजर आ रही हैं लेकिन पहले की तरह कोई भीड़ नहीं देखी जा रही है।

फाइल फोटो

तीर्थराज पुष्कर के पंडित कैलाशनाथ दाधीच ने बताया कि सोमवार सुबह 9:28 तक भद्रा रहेगी। इसके बाद पूरे दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा सकेगा। इस दिन श्रावणी उपक्रम, संस्कृत दिवस, गायत्री माता जयंती का पुण्य दिवस भी है। स्र्वार्थ सिद्धि योग भी है। श्रद्धालु इस दिन श्रवण कुमार की पूजा करेंगे। उल्लेखनीय है कि सावन का आखिरी सोमवार मनाते हुए भाद्र माह का आगाज भी होगा।

Related Articles

Back to top button