उत्तराखंडराज्य

कोहरे के कारण बढ़ी ठंड, लोग दुबके रहे घरों पर

कोटद्वार । शनिवार को शहर का पूरा क्षेत्र कोहरे की चपेट में रहा। इस दौरान सर्द हवाओं ने कंपकंपी छुड़ा दी। हालांकि दोपहर के समय हल्की धूप भी निकली, लेकिन ठंड में कोई कमी नहीं आई। कोटद्वार सहित आसपास के क्षेत्रों में सर्दी ने दस्तक दे दी है। इससे पहले वातावरण में नियमित धूप के कारण गर्माहट थी जिससे ठंड का अहसास नहीं हो रहा था। लेकिन शुक्रवार से मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया।

दिनभर सर्द हवाएं चलती रहीं। शनिवार सुबह सनेह से लेकर कोटद्वार मुख्य बाजार और भाबर का पूरा क्षेत्र जबरदस्त कोहरे की चपेट में रहा। स्थिति यह थी कि सुबह आठ बजे भी वाहन लाइट जलाकर चल रहे थे। ठंड के कारण ज्यादातर लोग घरों में ही दुबके रहे। वहीं दुकानदारों ने सड़क किनारे आग जलाकर ठंड से बचने का प्रयास किया। निराश्रित पशु भी ठंड से बचने के लिए इधर उधर आसरा ढूंढते नजर आए किंतु नगर निगम ने अभी तक अलावा की व्यवस्था नहीं की है ।

Related Articles

Back to top button