भारी बारिश के चलते भयंकर हादसा, मकान की दीवार गिरने से 9 की दर्दनाक मौत, CM योगी-राजनाथ सिंह ने जताया शोक
नई दिल्ली/लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हो रही भारी बारिश के बीच अब लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज (Hajratganj) में आज एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। दरअसल, यहां के दिलकुशा कालोनी में निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर 9 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं। इतना ही नहीं इन मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
फिलहाल घटना का विवरण मिलते ही, अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी एलान कर दिया है। UP के मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
इसके साथ ही उन्होंने अफसरों को घायलों को फ़ौरन उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि, दिलकुशा कॉलोनी में पुरानी दीवार का निर्माण कार्य चल रहा था जिसके लिए यहां कूच मजदूर रुके हुए थे। दीवार का वह हिस्सा गिरा जो कि पहले मजबूती से खड़ा हुआ था। इस हादसे से चीख पुकार मच गई।
वहीं जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के अनुसार, दुर्घटना कल रात से हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार गिरने से हुई। फिलहाल दो घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरे के बाहर बताया गया है। जिलाधिकारी गंगवार ने बताया कि हादसे में मृत लोगों के परिजनों को आपदा राहत के अंतर्गत मुख्यमंत्री की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की जा चुकी है।
उधर लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर घटना पर अपना दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट भी किया कि, “लखनऊ मे एक दीवार गिरने से कई लोगों की मृत्यु होने के समाचार से मुझे बहुत दुख हुआ है। जिन लोगों को इस हादसे में अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही मैं इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”