मध्य प्रदेशराज्य

यात्रियों व जवानों की सतर्कता से यात्री की बची जान

भोपाल ; चलती ट्रेन में चढ़ रहे एक यात्री का पैर कोच के पायदान से फिसल गया। वह कोच व प्लेटफार्म के बीच करीब 45 फिट तक घिसटते रहे। यात्रियों व एक जवान ने दौड़कर उन्हें बाहर निकाला। इस तरह यात्री की जान बच गई। घटना भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-एक पर रविवार दोपहर 3.45 बजे की है।

यात्री का नाम राजेश डागूर है, जो भोपाल से नागपुर की यात्रा कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद स्वजन ने जंजीर खींचकर ट्रेन रोक ली थी। यात्री को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई थी, इसलिए वह उसी ट्रेन में स्वजन के साथ अगले स्टेशन के लिए रवाना हो गए थे। भोपाल रेलवे स्टेशन पर यह पहली घटना नहीं है, बल्कि हर माह इस तरह की घटना होती रही है, जिसमें चलती ट्रेन में चढ़ने जैसी लापरवाही प्रमुख है। इसके कारण कुछ यात्रियों को तो जान तक गंवानी पड़ी है।

Related Articles

Back to top button