रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से हो रहा भोजन सामग्री एवं भोजन का वितरण
लखनऊ। लखनऊ के सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में कोई भूखा न रह जाए की चिंता करते हुए भोजन सामग्री एवं भोजन गरीबों एवं दिहाड़ी मजदूरों के बीच निरंतर वितरण कराने का प्रयास कर रहे हैं। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि इसी कड़ी में आज कैंट विधानसभा के गुरूनानक वार्ड मैं नटखट खेड़ा रोड मलिन बस्ती, ओम नगर वार्ड के कोरियाना मलिन बस्ती, अंबेडकर नगर वार्ड के चिताखेड़ा, करेहटा, संजय नगर, बाबू बनारसी दास वार्ड के पासी टोला, हुसैनगंज, मोती नगर वार्ड के मवैया स्थित रेलवे लाइन के किनारे बस्तियों में, रामजीलाल नगर वार्ड के नया सरदारी खेड़ा, रामनगर में भोजन सामग्री का वितरण किया गया।
पश्चिम विधानसभा में आचार्य नरेंद्र वार्ड के चौपटिया, बिल्ले राम बारादरी, कल्बे आबिद वार्ड के तोपखाना, विजन बेग, सहादतगंज वार्ड के कनक सिटी, कन्हैया माधवपुर वार्ड के गांव बरौरा, हुसैन बाड़ी,बालागंज वार्ड, हैदरगंज वार्ड के आदर्श विहार, साकेत पुरी, वादर खेड़ा, प्रभात पुरम आदि बस्तियों में भोजन एवं भोजन सामग्री का वितरण हुआ।
इसी तरह मध्य विधानसभा में तिलक नगर वार्ड के रामनगर मलिन बस्ती, रामतीर्थ वार्ड हजरतगंज के बुद्ध विहार, यदुनाथ सान्याल वार्ड की मलिन बस्ती, नजरबाग वार्ड एवं अमीनाबाद वार्ड की मलिन बस्तियों तथा दिहाड़ी मजदूरों, पटरी, रेहड़ी, खोमचे लगाने वाले जरूरतमंदों को तथा वसीरतगंज वार्ड के भूसा मंडी, नया गणेशगंज में भोजन सामग्री एवं भोजन उपलब्ध कराया गया।
उत्तर विधानसभा में फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड के ठूठोली, गौरभीट, फैजुल्लागंज वार्ड के केशव नगर, कदम रसूल वार्ड के वाल्मीकि और बहेलिया बस्तियों में, इसके अतिरिक्त पूर्व विधानसभा के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड प्रथम के लवकुशनगर एवं लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड के कुर्मांचल नगर, सर्वोदय नगर तथा राजीव गांधी प्रथम और राजीव गांधी द्वितीय वार्ड में जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री और भोजन उपलब्ध कराया गया।यह जानकारी महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने दी।