राज्यस्पोर्ट्स

आपातकाल के चलते नहीं होगा ओलंपिक से जुड़ा सेलिब्रेशन

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक के आगाज से 11 दिन पहले जापान की राजधानी में सोमवार से आपातकाल लागू किया गया, क्योंकि यहां नए मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है और अस्पतालों के बिस्तर भरने लगे हैं. छह सप्ताह का ये आपातकाल 22 अगस्त तक लागू रहेगा.

कोरोना के शुरू होने के बाद टोक्यो में ये चौथी बार आपातकाल लागू होगा. नये आपातकाल का मुख्य लक्ष्य बार और रेस्तरां में परोसी जाने वाली शराब रोकना है, क्योंकि अधिकारी चाहते हैं कि लोग सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने की जगह घर में रहें और टेलीविजन पर इन खेलों का लुत्फ उठाएं.

आपातकाल के दौरान पार्क, संग्रहालय, थिएटर और अधिकांश दुकानें एवं रेस्तरां को रात 8 बजे बंद करने का अनुरोध किया गया है. टोक्यो के निवासियों से गैर जरूरी चीजों के लिए बाहर निकलने से बचने और घर से काम करने का अनुरोध किया गया है. लोगों को मास्क पहनने और अन्य सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए बोला गया है. इस आपातकाल से टोक्यो की 1.4 करोड़ जनता के साथ चिबा, सैतामा और कानागावा जैसे आसपास के शहरों के कुल 3.1 करोड़ लोग प्रभावित होंगे.

ये भी पढ़े : 23 जुलाई से शुरू होगा ओलंपिक लेकिन टोक्यो में आपातकाल लागू

इस आपातकाल के उपायों को ओसाका और दक्षिणी द्वीप ओकिनावा में भी लागू होंगे. नए बैन के बाद फैन्स इन खेलों को केवल टेलीविजन पर देख पाएंगे. टोक्यो में शनिवार को कोरोना के 950 मामले निकले जो पिछले दो महीने में सबसे अधिक है.

जापान में इसके लगभग 8.20 लाख मामले निकले है जिसमें से मरने वालो की संख्या 15,000 है. वही टोक्यो के लोग बार-बार लगने वाले आपातकाल से उब गए हैं और इसमें अब सरकार का सहयोग नहीं कर रहे है.

Related Articles

Back to top button