अब चारधाम के नामो का नहीं हो सकेगा दुरूपयोग
देहरादून: देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम के नामो का दुरूपयोग रोकने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर कड़ा क़ानून बनाकर यह संदेश दे दिया है की उत्तराखंड के पवित्र चारधाम के नामों का दुरूपयोग कर के कोई भी आस्था के साथ खिलवाड़ न कर सके।
पिछले दिनों दिल्ली के छत्तरपुर में एक विशाल शिव मंदिर का निर्माण प्रारंभ किया गया था,जिसका नामकरण केदारनाथ धाम ट्रस्ट रख दिया गया। जिसके कारण उत्तराखंड चारधाम के तीर्थ पुरोहित ने इसका ज़ोरदार विरोध करके हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस प्रकरण पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था।
मामले की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतः इस मामले का संज्ञान लेते हुये, दिल्ली के केदारनाथ धाम ट्रस्ट को नाम बदलने के निर्देश दिए थे। हालांकि ट्रस्ट के सदस्यों ने नाम में थोड़ा बदलाव करते हुए ट्रस्ट को संचालित करने का अनुरोध किया था किंतु चारधाम की प्रतिष्ठा को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रस्ट के सदस्यों की एक नहीं सुनी। जिसके फलस्वरूप उन्हें ‘ केदारनाथ धाम ट्रस्ट के नाम के दुरूपयोग को रोकते हुए ट्रस्ट को अविलंब बंद करना पड़ा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सक्रियता के कारण केदारनाथ धाम के नाम का दुरूपयोग होने से बच गया।मुख्यमंत्री के इस सराहनीय हस्तक्षेप की उत्तराखंड चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने मुक्त ह्रदय से प्रशंसा की है ।