स्पोर्ट्स

इस वजह से दिनेश कार्तिक नहीं करेंगे केकेआर की कप्तानी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज अबु धाबी में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच होगा. इसी बीच केकेआर कप्तान दिनेश कार्तिक ने बड़ा फैसला लेते हुए कप्तानी छोड़ दी ताकि अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित दे सके. वैसे कार्तिक का आईपीएल के इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के साथ अब तक हुए सात मैचों में बस एक फिफ्टी जड़ी है. वही केकेआर अब तक सात मैच में चार जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.

अब दिनेश कार्तिक की जगह इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर क्रिकेट के कप्तान इयोन मोर्गन नये कप्तान बने है. इस बारे में केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि हमारे पास दिनेश कार्तिक जैसा कप्तान था और हम उनके फैसले का सम्मान करते है.

मैसूर ने कहा कि कार्तिक ओर इयोन की जुगलबंदी काफी कारगर रही और ये बस एक बदलाव है. उन्होंने ढाई साल तक कप्तान रहे दिनेश कार्तिक को थैंक्स भी कहा. वैसे कोलकाता ने दिनेश कार्तिक को 2018 आईपीएल से पहले कप्तान बनाया था. उनकी कप्तानी में केकेआर 2018 में प्लेऑफ में पहुंची थी और 2019 मे पांचवें पायदान पर थी. जब कार्तिक कप्तान बने थे तो उन्होंने टीम को दो बार खिताब दिलवाने वाले गौतम गंभीर की जगह ली थी.

Related Articles

Back to top button