इस वजह से फ्रेंच ओपन से हटी सिमोना हालेप
स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर रहने वाली टेनिस प्लेयर सिमोना हालेप ने पिंडली की चोट की वजह से फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया. फ्रेंच ओपन 30 मई से शुरू होगा.
रोमानिया की 29 वर्षीय ये प्लेयर 2018 में रोला गैरों (फ्रेंच ओपन) में विजेता थी. इटैलियन ओपन के दौरान उनकी पिंडली की मांसपेशियों में चोट लगी थी.
उन्होंने बोला कि उन्हें चोट से उबरने में अभी टाइम लगेगा. हालेप ने बोला कि, एक ग्रैंडस्लैम से हटना एक एथलीट के रूप में मेरी सभी सोच और आकांक्षाओं के खिलाफ है, लेकिन मेरे लिए ये सही और एकमात्र फैसला है. हालेप फ्रेंच ओपन में तीन बार की फाइनलिस्ट हैं.
उन्होंने पेरिस में 2018 के फाइनल में स्लोएन स्टीफंस को मात देकर अपना पहला एकल खिताब अपने नाम किया था.वो विम्बलडन की मौजूदा विजेता हैं.
उन्होंने 2019 में इस खिताब को अपने नाम किया था वही कोरोना की वजह से 2020 में टूर्नामेंट कैंसिल हुआ था. इस वर्ष विम्बलडन की मेजबानी 28 जून से प्रस्तावित है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos