छिंदवाड़ा : सांसद नकुल नाथ द्वारा किए गए रोड शो को लेकर एक नया सियासी विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, नकुल नाथ तीन दिन पहले परासिया में कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक जगह पर अपने ललाट पर लगे तिलक को साफ कर लिया। इससे विरोधी दल भाजपा को उन्हें घेरने का मौका मिल गया। दिल्ली के भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस घटना का वीडियो शेयर करत हुए ट्वीट किया कि कमल नाथ के सुपुत्र नकुल नाथ ने ‘उनके’ इलाके में प्रवेश करने से पहले तिलक मिटा दिया। यहां तेजिंदर का ‘उनके’ से इशारा एक विशेष समुदाय के लोगों से था।
इस पर कांग्रेस नेताओं ने आक्रामक तरीके से जवाब दिया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकते ने कहा कि परासिया में चुनाव प्रचार के दौरान सांसद रोड शो कर रहे थे। इस दौरान पसीना पोंछने के लिए पेपर नेपकिन का इस्तेमाल किया, जिसमे शायद तिलक मिट गया होगा। इस मुद्दे को बेवजह तूल दिया जा रहा है। बता दें कि सांसद नकुल नाथ 10 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए छिंदवाड़ा आए थे। इस दौरान ही चुनाव प्रचार के दौरान ये विवाद खड़ा हो गया।