
Asian किड्स में मनाया गया दशहरा एवं डांडिया नाइट
लखनऊ : एशियन किड्स स्कूल में दशहरा एवं डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बीनू गोगिया, डांसिंग दीवा एकेडमी की संस्थापक एवं कोरियोग्राफर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा रामलीला मंचन से हुई, जिसमें राम, सीता, हनुमान और अन्य पात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद डांडिया नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की माताओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में आकर्षक डांडिया प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक शहाब हैदर ने दशहरे के महत्व पर सरल और प्रेरणादायी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि दशहरा हमें यह सिखाता है कि अच्छाई की हमेशा बुराई पर जीत होती है और हमें अपने जीवन में सत्य, साहस और नैतिक मूल्यों को अपनाना चाहिए। मुख्य अतिथि बीनू गोगिया ने बच्चों की प्रस्तुतियों और विद्यालय की इस सांस्कृतिक पहल की प्रशंसा की और सभी को दशहरे की शुभकामनाए दीं।