लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मेदांता अस्पताल जाकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
महंत नृत्य गोपाल दास के फेफड़े में खून के थक्के जम गए थे। चिकित्सकों ने मंगलवार को ऑपरेशन कर खून के थक्के को निकाला। गुर्दे काम न करने की वजह उनकी डायलिसिस की जा रही है।
यह भी पढ़े: बीओबी ने एमसीएलआर 0.05 फीसदी घटाया, सस्ता होगा लोन
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से बातचीत की और उनकी सेहत की जानकारी ली। उन्होंने महंत नृत्यगोपाल के पास जाकर भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और उनका आशीर्वाद लिया।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मेदांता अस्पताल जाकर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर से महन्त के स्वास्थ का हालचाल लिया।
महंत नृत्य गोपाल दास की सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के साथ सीने में दर्द समेत कई अन्य दिक्कतें हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।