Dyson ने हाल ही में अपना नया वैक्यूम क्लीनर V15 Detect किया लॉन्च
नई दिल्ली : Dyson ने हाल ही में अपना नया वैक्यूम क्लीनर V15 Detect लॉन्च किया है। Dyson का यह नया प्रोडक्ट अपने पिछले प्रोडक्ट Dyson V12 Detect Slim से बेहतर और पावरफुल वर्जन है। ज्यादा पावरफुल वर्जन मतलब अब यूजर्स और भी सहूलियत के साथ क्लीनिंग कर पाएंगे। यह एक एडवांस क्लीनिंग मशीन है जो यूजर्स को काफी अच्छा एक्सपीरियंस देने वाली है। हमें Dyson V15 Detect को कुछ दिनों के लिए इस्तेमाल करने का मौका मिला। उसी के आधार पर इस पोस्ट में पढ़ें की कैसा रहा इस डिवाइस के साथ हमारा एक्सपीरियंस और सम्बंधित सभी जरूरी डिटेल्स:
सबसे पहले बता दें, यह मशीन ज्यादा पावरफुल कैसे है? बहुत आम बात है, ज्यादा पावरफुल मोटर मतलब जायदा पावरफुल मशीन। Dyson ने इस मशीन में 240AW की मोटर दी है। हालांकि, वैक्यूम क्लीनर हर बार मोटर को फुल कैपेसिटी में इस्तेमाल नहीं करता। इस मशीन में आपको 3 मोड मिलेंगे- इको, ऑटो और बूस्ट। इन मोड्स का घर में मौजूद डस्ट पार्टिकल्स के हिसाब से इस्तेमाल किया जाता है। मशीन जिस तरह के डस्ट पार्टिकल्स को डिटेक्ट करती है, उसी के अनुसार मोड्स और पावर का इस्तेमाल करती है।
Dyson V15 में एक सेंसर दिया गया है, जिसका नाम Piezo है। इस सेंसर का काम डस्ट पार्टिकल के साइज और मात्रा को मापना है। ये डिटेल्स मशीन के टॉप पर दी गई एलसीडी पर दिखाई देती हैं। शुरू में शायद आप चेक भी करें की क्या डिटेल्स आ रही है लेकिन रोज के इस्तेमाल यह एक बिना जरूरत वाला फीचर ही लगेगा। इस मशीन के साथ अलग-अलग तरह के हेड्स दिए गए हैं, जो अलग-अलग तरह की सफाई करने के काम आते हैं। मशीन का वजन लगभग ढाई से तीन किलोग्राम है। एक परेशानी इस मशीन को चलाते हुए आती है, वो यह की कभी-कभी मशीन को पकड़ने से ही रेड बटन प्रेस हो जाता है और मशीन स्टार्ट हो जाती है।
Dyson V15 Detect के खास फंक्शन्स/फीचर्स से बात करें तो इसके साथ आने वाला एंटी-टेंगल क्लीनर हेड काफी काम की चीज है। घरों में अक्सर सफाई करते समय बाल निकालना मुश्किल भरा काम होता है। यह टूल सभी तरह के बालों को हटा कर सीधा बिन में स्टोर कर लेता है। इसी के साथ, इसका क्लीनर हेड Dyson की डाइनेमिक लोड सेंसर टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। आसान शब्दों में यह टेक्नोलॉजी ब्रश बार को मॉनिटर करती है, यह एक सेकेंड में 360 बार चलता है और ऑटोमेटिकली मोटर की स्पीड को कालीन और हार्ड फ्लोर के हिसाब से बदलता है। अगर आपके घर पर डॉग या कोई पालतू जानवर है तो यह टूल आपके लिए बहुत बड़ी मदद साबित हो सकता है।
इसमें और भी कई टूल्स साथ में आते हैं। इसके साथ लेजर क्लीनर हेड आता है जिसमें नायलॉन और एंटी-स्टैटिक कार्बन फाइबर ब्रिस्ल्स दिए गए हैं। यह हार्ड फ्लोर से डस्ट साफ करता है। क्लीनर के हेड पर लेजर LED भी दी गई है जो अंधेरी जगहों पर ठीक से सफाई करने में मदद करती है। इस लाइट से छोटे से छोटे डस्ट पार्टिकल्स भी दिख जाते हैं। इसके साथ सॉफ्ट रोलर भी दिया गया है जो थोड़े ज्यादा एरिया को कवर करता है। इसके साथ सॉफ्ट डस्टिंग ब्रश, डर्ट ब्रश, स्विच टूल और टू-इन-वन कॉम्बिनेशन टूल मिलता है।
कंपनी ने बैटरी को लेकर कुछ साफ नहीं कहा है की इसकी बैटरी लाइफ कितनी है। इसे फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। यह समय ईको मोड के अनुसार है। हमने इसे कभी ऑटो तो कभी बूस्ट मोड पर भी चलाकर ट्राई किया। ऑटो मोड में मशीन अपने आप सक्शन एडजस्ट करती है और इसमें डस्ट क्लीन करने के लिए कुछ चुनाव करने की जरूरत नहीं पड़ती। ऑटो मोड में तो मशीन सिंगल चार्ज पर एक घंटे के लगभग चल जाती है लेकिन बूस्ट मोड में यह कैपेसिटी आधी हो जाती है। अगर आपको बैटरी टाइम ज्यादा चाहिए तो आप अलग से एक एक्स्ट्रा बैटरी खरीद सकते हैं।
Dyson V15 detect वैक्यूम क्लीनर बेहतरीन क्लीनिंग मशीन है। हार्ड सरफेस से लेकर बेड, सोफा, बालों से लेकर घर की डस्टिंग सभी जरूरतों के लिए इसमें कई टूल्स दिए गए हैं। बेहतरीन क्लीनिंग के लिए यह एक परफेक्ट मशीन जरूर कही जा सकती है। 240AW की पावरफुल मोटर के साथ इस मशीन को काफी अच्छे से डिजाइन किया गया है। काफी मॉडर्न हार्डवेयर के साथ सहूलियत और स्लिम मशीन, एक दमदार कॉम्बिनेशन है। इसकी कीमत Rs 62900 है। अगर यह आपके बजट में आता है तो यह मशीन आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी।