उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

पुलिस की पिटाई से हुई ई-रिक्शा चालक की मौत, अब SSP ने बताई यह वजह

बुलंदशहर, 12 अक्टूबर: गोरखपुर के बाद अब बुलंदशहर जिले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे है। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ई-रिक्शा चालक की मौत की वजह हार्टअटैक बता रही है। तो वहीं, ई-रिक्शा चलाक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने अलीगढ़-छतारी रोड पर जाम लगा दिया। जाम के दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

गुस्साए लोगों की भीड़ को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। यह मामला बुलंदशहर जिले के छतारी थाना क्षेत्र के चौढ़ेरा गांव का है। बता दें कि नवरात्रियों में ग्राम चौढ़ेरा में धर्मिक मेल लगता है, जहां हजारों की संख्या में लोग आते है। गांव निवासी गौरी शंकर (40) भी बीमार हालत में वहां कमाने के उद्देश्य से अपना ई-रिक्शा लेकर गया था। आरोप है कि रविवार (10 अक्टूबर) रात चौकी इंजार्च और सिपाही ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल हालत में उसे गौरी शंकर को इलाज के लिए अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई है। उधर, घटना के विरोध में सैकंड़ों लोग सड़क पर आ गए। यहां उन्होंने जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

हालांकि, घटना के बाद उपनिरीक्षक व एक आरक्षी को तत्काल प्रभास से निलंबित कर दिया गया है। बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि ई-रिक्शा चालक गौरी शंकर हार्ट एवं टीबी की बीमारी से पीड़ित था। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है अगर उसमें कोई ऐसी बात सामने आती है तो वैधानिक कार्यवाही की जाएंगी। परिवार के साथ अनवरत संवाद कायम है। परिवारीजन द्वारा यदि कोई तहरीर दी जाती है तो अभियोग पंजीकृत कर निष्पक्षतापूर्वक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button