अन्तर्राष्ट्रीय

भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 6.6 रही तीव्रता…दहशत में लोग

नई दिल्ली: इंडोनेशिया के बांदा सागर (Banda Sea) क्षेत्र में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। GFZ ने बताया कि भूकंप का केंद्र समुद्र के भीतर 137 किलोमीटर (करीब 85 मील) की गहराई पर था।

कोई सुनामी खतरा नहीं
इंडोनेशिया की भू-भौतिकी एजेंसी (BMKG) ने पुष्टि की कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मलुकू और सुलावेसी द्वीपों पर हल्के झटके महसूस किए गए, लेकिन किसी भी तरह की जनहानि या संपत्ति नुकसान की खबर नहीं है। वहीं भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

बांदा सागर — भूकंपीय गतिविधियों का हॉटस्पॉट
बांदा सागर, इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में स्थित है और यह क्षेत्र प्रशांत महासागर की “रिंग ऑफ फायर” (Ring of Fire) का हिस्सा है। यानी वो इलाका जहां ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप सबसे ज़्यादा आते हैं। यह क्षेत्र ऑस्ट्रेलियन और यूरेशियन टेक्टॉनिक प्लेट्स के मिलन बिंदु पर स्थित है, जिससे यहां बार-बार भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं।

पिछले कुछ महीनों में कई झटके
इंडोनेशिया में हाल के महीनों में कई बार धरती हिली है:

सितंबर 2025: सुलावेसी द्वीप पर 5.9 तीव्रता का भूकंप, हल्का नुकसान।

अगस्त 2025: जावा द्वीप के तट पर 6.2 तीव्रता के झटके, सुनामी नहीं आई।

जुलाई 2025: पापुआ क्षेत्र में 5.4 तीव्रता का भूकंप।

इंडोनेशिया में हर साल सैकड़ों छोटे और मध्यम भूकंप आते हैं, जिनमें से अधिकांश समुद्र के भीतर होते हैं।

Related Articles

Back to top button