Earthquake: भारत के पड़ोसी देश में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई तीव्रता

नई दिल्ली: धरती एक बार फिर हिली है – और वो भी एक नहीं, बल्कि कई देशों में। भारत के पड़ोसी देश चीन में शुक्रवार सुबह जब लोग नींद में थे, तभी ज़मीन हिल गई। सुबह 6:29 बजे, चीन में रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोगों में घबराहट फैल गई। राहत की बात ये रही कि कहीं से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन सिर्फ चीन ही नहीं – अफगानिस्तान, तुर्की, म्यांमार और ग्रीस में भी बीते 24 घंटों में धरती हिली है। इन सभी झटकों की पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने की है।
चीन में भूकंप की हलचल
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, 16 मई की सुबह 6:29 बजे चीन में भूकंप दर्ज किया गया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। इसका केंद्र 25.05°N, 99.72°E अक्षांश और देशांतर पर था। लोगों ने झटके महसूस किए, लेकिन किसी बड़ी क्षति की खबर नहीं आई।
आधी रात को अफगानिस्तान में आया भूकंप
इससे कुछ घंटे पहले ही अफगानिस्तान की ज़मीन भी हिल चुकी थी। रात 12:47 बजे, वहां 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई करीब 120 किलोमीटर थी। यह झटका हल्का था, लेकिन लोगों ने इसकी मौजूदगी को महसूस किया।
तुर्की में राष्ट्रपति की मीटिंग के दौरान कांपी धरती
तुर्की में यह भूकंप एक दिलचस्प संयोग के समय आया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन की मुलाकात चल रही थी, तभी शाम करीब 2 बजे 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र कोन्या प्रांत के कुलु जिले में था, और राजधानी अंकारा तक झटके महसूस किए गए। हालांकि, वहां भी किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है।
ग्रीस में समुद्र के नीचे आया शक्तिशाली भूकंप
एक दिन पहले यानी बुधवार की सुबह, ग्रीस के पास फ्राई क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का ज़ोरदार भूकंप आया। इसका केंद्र समुद्र के नीचे 78 किमी की गहराई पर था। झटके इतने तीव्र थे कि उन्हें मिस्र, इजरायल, लेबनान, तुर्की और जॉर्डन तक महसूस किया गया। शुरुआत में सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई, जिसे कुछ घंटों बाद हटा लिया गया।