इंडोनेशिया के पापुआ में लगे भूकंप के जबरदस्त झटके, रिक्टर पैमाने पर 6.5 रही तीव्रता
जकार्ताः इंडोनेशिया के पूर्वी क्षेत्र पापुआ में रविवार तड़के शक्तिशाली भूकंप आया, लेकिन गंभीर क्षति या हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि 6.5 तीव्रता का भूकंप पापुआ प्रांत की राजधानी जयापुरा के उपजिला अबेपुरा से 162 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में केंद्रित था। इसकी गहराई 10 किलोमीटर नीचे थी।
इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भू-भौतिकी एजेंसी ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है, लेकिन इसने आगे कुछ और झटकों के लिए चेताया है। केवल 62,250 की आबादी वाला अबेपुरा इंडोनेशिया के सबसे कम आबादी वाले शहरों में से एक है। फरवरी में यहां आए भूकंप में चार लोगों की मौत हो गई।
इंडोनेशिया, 27 करोड़ से अधिक लोगों के आबादी वाला एक विशाल द्वीपसमूह है, जहां अक्सर भूकंप आते हैं और ज्वालामुखी विस्फोट की घटनाएं होती हैं।