टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य
अंडमान निकोबार में भूकंप
नई दिल्ली (एजेंसी): बंगाल की खाड़ी में मौजूद भारतीय द्वीप अंडमान और निकोबार में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये भूकंप दिगलीपुर से 110 किलोमीटर नॉर्थ-वेस्ट में आया था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 मापी गई। जिसके बाद दहशत में लोग आधी रात को ही अपने घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है।
आपको बता दें कि देश के कई हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इसकी तीव्रता बेहद कम 2.1 थी, लेकिन जानकार दिल्ली में एक बड़े भूकंप की चेतावनी दे चुके हैं। ऐसे में दिल्ली हाईकोर्ट ने भी दिल्ली सरकार से भूकंप से निपटने के इंतजामों के बारे में पूछा है।