राज्य
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आया 4.3 तीव्रता का भूकंप
नागपुर: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने कहा कि भूकंप शाम छह बजकर 48 मिनट पर 20 किलोमीटर की गहराई में महसूस किया गया।
एनसीएस के पूर्व प्रमुख ए.के. शुक्ला ने को बताया। उन्होंने कहा, भूकंप का स्थान गोदावरी वैली फॉल्ट सिस्टम के पास है। जोन 3 में अधिकतम 5 तीव्रता का भूकंप आ सकता है। प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि महाराष्ट्र-तेलंगाना सीमा के पास जाफराबाद चक में सिरोंचा जिले में प्राणहिता नदी के किनारे झटके महसूस किए गए। गढ़चिरौली के अहेरी और आष्टी में हल्के झटके महसूस किए गए।