अन्तर्राष्ट्रीय
नेपाल में फिर लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
काठमांडूः नेपाल की राजधानी काठमांडू में बृहस्पतिवार को भूकंप के मध्यम दर्जे के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार भूकंप के झटके देर रात एक बजकर 19 मिनट पर महसूस किए गए, जिसका केंद्र काठमांडू से 30 किलोमीटर दूर मकवानपुर जिले के चितलांग इलाके में स्थित था। भूकंप के झटके राजधानी काठमांडू के अलावा नुवकोट, धाडिंग, भक्तपुर, ललितपुर और मकवानपुर जिलों में भी महसूस किए गए।