अन्तर्राष्ट्रीय

भूकंप से थर्राया पश्चिमी इंडोनेशिया, चार की मौत, 20 से अधिक घायल

जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा प्रांत में शुक्रवार को 6.1 तीव्रता के भूकंप से दस हजार से अधिक इमारतें और घर नष्ट हो गए, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। एजेंसी की प्रमुख द्विकोरिता कर्णावती ने बताया कि इससे पहले मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा था कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई।

पश्चिम सुमात्रा प्रांत के आपदा प्रबंधन और शमन एजेंसी के ऑपरेशन यूनिट के प्रमुख जुमैदी ने सिन्हुआ को फोन पर बताया कि पासमान जिलों में नुकसान और हताहतों की सूचना मिली है, जहां मौसम एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता अधिक दर्ज की गई।

जुमैदी ने कहा, “मृतकों की संख्या चार तक पहुंच गई है। 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि 10,000 से अधिक घर और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। अब हमारे कर्मी नुकसान का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर हैं। रेड क्रॉस के कुछ अन्य कर्मी, बचाव दल, सरकारी अधिकारी और अन्य भी प्रभाव का जवाब देने के लिए भूकंप के कारण घटनास्थल पर हैं। उन्होंने कहा, प्राकृतिक आपदा ने हजारों लोगों को शरण लेने के लिए मजबूर किया है।”

मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि भूकंप सुबह आया, जिसका केंद्र पासमान जिले से 17 किमी उत्तर पूर्व में और पृथ्वी के नीचे 10 किमी की रेंज में था।

Related Articles

Back to top button