अयोध्या, लखनऊ समेत कई शहरों में रात 11.59 बजे भूकंप के झटके; 4.3 थी तीव्रता, नेपाल में रहा केंद्र
लखनऊ: अयोध्या, लखनऊ, गोरखपुर समेत यूपी के कई शहरों में गुरुवार देर रात 11:59 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र, यूपी से करीब 300 किमी. दूर नेपाल का बागलंग रहा है। सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, यहां रात 11:59 बजे भूकंप आया। हालांकि, देर रात लोग सो रहे थे, इसीलिए अधिकांश लोगों को झटके महसूस नहीं हुए। फिलहाल, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर अब तक नहीं है।
भदोही में देर रात बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। जहां एक हत्या के आरोपी को पैर में गोली लगी है तो वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। उसके पास से अवैध पिस्टल और बाइक मिली है। आधी रात गोलियां चलने से इलाके में सनसनी मच गई।
नए साल पर वाराणसी में एक करोड़ की कीमत के काजू लदा ट्रक लूटा गया था। बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर की कुचलकर हत्या कर दी थी। भदोही के मोढ़ चौकी के पास करियावं रोड पर गुरुवार देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे। बदमाशों ने पुलिस से घिरने पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश राजेश बिंद उर्फ खेतई निवासी छनौरा के पैर में गोली लगी है। वहीं, दूसरा साथी मौका पाकर फरार हो गया।