दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में महसूस किये गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले सहमे लोग

नई दिल्ली। शनिवार सुबह दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक धरती हिल गई। डरे-सहमे लोग घरों से बाहर निकले और कुछ देर बाद ही वापस गए। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कुछ बड़े हिस्सों में शनिवार सुबह 10 बजे से कुछ देर पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

दिल्ली-एनसीआर में लोगों को करीब 15-20 सेकंड तक धरती में कंपन महसूस हुई, इसके चलते डरे सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। फिर 5-10 मिनट तक बाहर इंतजार करने के बाद ही घर में वापस गए। दिल्ली-एनसीआर के अलावा, जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 6 मापी गई है, वहीं भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में बताया गया है।

नेशनल सेंटर फार सिस्मोलाजी (NCS) के अनुसार, शनिवार ​​सुबह 9:45 बजे अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 5.7 की तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए।

Related Articles

Back to top button