राज्यराष्ट्रीय

गुजरात में भूकंप के झटकों से डोली धरती, रिक्टर पैमाने पर 3.5 थी तीव्रता

अहमदाबाद: गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र, सूरत से 61 किमी दूर बताया गया है. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 दर्ज की गई है. हालांकि, अभी तक भूकंप में किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह लगभग 10:26 बजे महसूस किए गए. रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 7 किमी भीतर दक्षिण पूर्व सूरत से 60 किमी दूर था.

बता दें कि भूकंप के कारण प्रतिवर्ष कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती हैं। कई लोग बुरी तरह इससे घबरा जाते हैं। लेकिन, कुछ आवश्यक बातों को ध्यान रखा जाये तो हम यकीनन इस प्राकृतिक आपदा से खुद को संरक्षित रख सकते हैं। भूकंप के दौरान इन बातों को ध्यान रखने से आप स्वयं समेत कई लोगो की जान बचा सकते हैं।।।

  • भूकंप के झटके मह्सूस होने पर या भूकंप आने पर घर से बाहर निकल कर कहीं खुली जगह पर चले जाएं। वहीं, आप जिस क्षेत्र में रहते हैं वहां अगर चारो और भव्य इमारतें बनी हुई हो तब ऐसी स्थिति में घर में ही रहें।
  • यदि आपको लगता है कि, आप समय रहते घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे तो खुद को घर में फर्नीचर या पलंग के नीचे छुपा ले।
  • आप अगर घर से बाहर निकल कर खुली जगह पर जा रहे हैं, तो कभी-भी बिजली, टेलीफोन के खंभे या पेड़-पौधों के नीचे जाकर खड़े न हो।
  • भूकंप के झटके मह्सूस हो तब घर के फ्रीज, टीवी, एसी, इत्यादि समेत अन्य बिजली उपकरणों के प्लग जल्दी से निकाल दें।
  • यदि आप किसी इमारत के काफी ऊपरी माले पर रहते हैं, तब आप खिड़कियों से दूर रहें।
  • आप किसी ऐसी जगह पर फंस गए हो जहां से निकलना मुश्किल हो तो आप दौड़ने की कोशिश कतई न करें।
  • यदि आप बिस्‍तर पर हैं तो वहीं रहें और उसे कसकर पकड़ लें। अपने सिर पर तकिया रख ले

Related Articles

Back to top button