टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज तड़के लगे भूकंप के झटके…3 बार हिली जमीन

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज तड़के भूकंप के झटकों ने लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई और इसका केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। घटना अलसुबह करीब 2:30 बजे हुई, जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। भूकंप मंडी शहर में आया और एक के बाद एक 3 बार जोरदार झटके लगे। झटकों के बाद लोग बच्चों और परिवार के साथ सड़कों पर आ गए और सुबह तक घरों में लौटने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट
NCS के अनुसार, मंडी जिला भूकंप-प्रवण जोन 5 में आता है, जहां छोटे झटके भविष्य में बड़े भूकंप का संकेत हो सकते हैं। हालांकि किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

कैलिफोर्निया और टोंगा में भी भूकंप के झटके
पिछले दिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने समुद्र तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी करवा दी थी। वहीं, शुक्रवार को टोंगा में 5.1 तीव्रता के भूकंप ने हलचल मचा दी। हालांकि दोनों स्थानों पर किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
मंडी के लोग अभी भी भूकंप के बाद के झटकों को लेकर चिंतित हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button