
पटना: बिहार में मंगलवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। मंगलवार की सुबह-सुबह 6:37 के आसपास राजधानी पटना सहित बेतिया ,मुजफ्फरपुर मोतिहारी समेत अन्य जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बिहार में भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है।
वहीं, भूकंप के झटकों के कारण घबराए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप की वजह से अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास शिजांग में रहा। बिहार के अलावा यूपी और दिल्ली एनसीआर में भी झटके महसूस हुए।
बता दें वहीं भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए। बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन में भी धरती डोली है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंगलवार सुबह 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र ने यह जानकारी दी। देश की भूकंप निगरानी एजेंसी ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह छह बजकर 50 मिनट पर महसूस किए गए, जिसका केंद्र चीन का डिंगी था। भूकंप का असर पड़ोसी जिलों काभ्रेपलान्चोक और धाडिंग जिलों में भी महसूस किया गया।