व्यापार

पूर्वी उत्तर रेलवे मंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वालो से वसूला 70 करोड़ का जुर्माना

लखनऊ : बिना टिकट रेल में यात्रा करना लोगों को काफी महंगा पड़ रहा है, वित्तीय वर्ष 2022-23 में रेलवे के आंकड़ों से यही पता चलता है. आपको बता दें बिना टिकट रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों से रेलवे ने इतनी बड़ी संख्या में जुर्माना वसूला है कि आप सुनकर दंग रह जाएंगे.

दरअसल, पूर्वी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक आदित्य कुमार और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंबर प्रताप सिंह के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2022-23 में लखनऊ मंडल के अलग अलग स्टेशनों पर बिना टिकट और अनियमित यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. टिकट जांच अभियानों के तहत जुर्माने के रूप में लगभग 70.29 करोड़ रुपये रेल राजस्व हासिल किया है.

जो कि गत वर्ष के रेल राजस्व उनसठ करोड़ चौरासी लाख की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है. यह संभव हुआ 11 टिकट चेकिंग स्टाफ की वज़ह से, जिसमें दो कर्मचारी रिजवान उल्लाह और जगप्रीत सिंह जैसे टीटीआई शामिल हैं.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंबर प्रताप सिंह ने बताया कि बिना टिकट रेल में यात्रा करना अपराध है. ऐसे में टिकट जांच अभियान के तहत ही इतनी बड़ी संख्या में जुर्माना वसूला गया है. इस तरह के अभियान लगातार रेलवे की ओर से चलते रहते हैं. बताया कि गोरखपुर ने दो करोड़ से ज्यादा रेल राजस्व वसूला है. इसमें लखनऊ जंक्शन भी पीछे नहीं रहा है, क्योंकि यहां कर्मचारियों में महिला टिकट जांच कर्मी पूजा टीटीआई हैं .

आगे बताया कि एक करोड़ से अधिक का रेल राजस्व वसूला है. इससे रेलवे को काफी बड़ा फायदा हुआ. इससे पता चलता है कि रेलवे की ओर से चलाए जा रहे अभियान सफल हो रहे हैं. यात्रियों से अक्सर निवेदन किया जाता है कि बिना टिकट रेल में यात्रा न करें. इसके बावजूद लोग नहीं मानते हैं. ऐसे में जुर्माना लगाकर उन्हें सबक सिखाया जाता है ताकि अगली बार वो ऐसा बिल्कुल भी न करें.

Related Articles

Back to top button