स्पोर्ट्स

एबादत हुसैन चौधरी BAF के हैं सैनिक, वॉलीबॉल प्लेयर से क्रिकेटर बनने का ऐसा रहा सफर

नई दिल्ली: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज एबादत हुसैन चौधरी खूब चर्चा में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ बे ओवल मैदान पर खेले गए दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसने सबका दिल जीत लिया। इस दौरान एबादत का सैल्यूट सेलिब्रेशन भी काफी वायरल हो रहा है। दरअसल एबादत बांग्लादेशी क्रिकेटर होने के साथ-साथ बांग्लादेश एयरफोर्स के एक्टिव सैनिक भी हैं। क्रिकेटर बनने से पहले एबादत वॉलीबॉल खिलाड़ी थे।

फरवरी 2019 में बांग्लादेश की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने कम ही समय में अपनी अलग पहचान बना ली है। एबादत अभी तक बांग्लादेश की ओर से कुल 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। एबादत ने अपना डेब्यू टेस्ट भी न्यूजीलैंड में ही खेला था। हालांकि अपने डेब्यू टेस्ट में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। एबादत ने 27 ओवर में 107 रन खर्चकर तब एक विकेट लिया था।

बे ओवल टेस्ट में बांग्लादेश की आठ विकेट की ऐतिहासिक जीत में एबादत का बड़ा हाथ रहा। पहली पारी में एक विकेट लेने वाले एबादत ने दूसरी पारी में छह विकेट झटके। एबादत ने दूसरी पारी में विल यंग, डेवॉन कॉनवे, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल और काइल जैमीसन को पवेलियन भेजकर बांग्लादेश की जीत की राह आसान की।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 458 रन बना डाले। न्यूजीलैंड दूसरी पारी में महज 169 रनों पर ऑलआउट हो गया और बांग्लादेश ने 40 रनों के लक्ष्य को दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड में क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में यह बांग्लादेश की पहली जीत है। इसके अलावा पिछले 10 सालों में न्यूजीलैंड को उसी की धरती पर हराने वाली बांग्लादेश पहली एशियाई देश भी बन गया।

Related Articles

Back to top button