राज्यराष्ट्रीय

गुजरात की चुनावी रैलियों में श्रद्धा हत्याकांड की गूंज, CM बिस्वा बोले- मोदी को जिताओ, वर्ना हर शहर में आफताब होगा

नई दिल्ली: गुजरात की चुनावी रैलियों में श्रद्धा हत्याकांड की गूंज सुनाई देने लगी है। कच्छ की एक रैली में बीजेपी की फायरब्रांड नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस मामले को उठा दिया। एक रैली में उन्होंने कहा कि अगर देश में कोई मजबूत नेता नहीं होगा तो हम अपने समाज की रक्षा नहीं कर पाएंगे। मोदी को जिताना बहुत जरूरी है, अगर वे नहीं जीते तो हर शहर में आफताब पैदा होगा।

सरमा ने इस बात पर जोर दिया कि देश को नरेंद्र मोदी को केंद्र में तीसरा कार्यकाल देने की जरूरत है। हिमंत बिस्वा सरमा ने हत्या के मामले का भयानक विवरण सुनाते हुए इसे “लव जिहाद” करार दिया। लव जिहाद शब्द का प्रयोग हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़कों के प्रेम संबंधों को कहा जाता है। इसके अनुसार मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर करता है।

असम के मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा, आफताब मुंबई से श्रद्धा बहन को ले आया और लव जिहाद के नाम पर उसके 35 टुकड़े कर दिए। और शव को कहां रखा? फ्रिज में। और जब शरीर फ्रिज में था, तब वह दूसरी महिला को घर ले आया और उसके साथ डेटिंग शुरू कर दी। अगर देश के पास एक शक्तिशाली नेता नहीं है, जो देश को अपनी मां मानता है, तो ऐसे आफताब हर शहर में पैदा होंगे और हम अपने समाज की रक्षा नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा, “इसलिए, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि नरेंद्र मोदी को 2024 में तीसरी बार फिर से पीएम बनाया जाए।

Related Articles

Back to top button