छत्तीसगढ़

आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2021-22-छत्तीसगढ़ का जीडीपी 11.5 फीसदी रहने का अनुमान

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को प्रदेश का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया गया। यह कांग्रेस सरकार का तीसरा आर्थिक सर्वेक्षण है। प्रदेश के योजना एवं सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत ने इसे प्रस्तुत किया। साल 2021-22 की इस रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ के कृषि उद्योग और सेवा क्षेत्र में राष्ट्रीय औसत से अधिक उपलब्धि हासिल करने का आकलन है। सर्वेक्षण के अनुसार इस साल के अंत तक हर छत्तीसगढि?ा व्यक्ति की आए एक लाख 18 हजार 401 रुपए तक होने का अनुमान है। यह बढ़ोत्तरी पिछले साल के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है। सर्वेक्षण के अनुसार छत्तीसगढ़ का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी)11.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ की जीडीपी दर भारत सरकार से 9.2 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 11.5 प्रतिशत तक होने का अनुमान है जो 3 फीसदी अधिक है। भारत सरकार ने कृषि के क्षेत्र में वृद्धि 3.89 प्रतिशत, उद्योग के क्षेत्र में 11.83 प्रतिशत और सेवा के क्षेत्र में 8.24 प्रतिशत होना बताया है। छत्तीसगढ़ में यह वृद्धि कृषि के क्षेत्र में 3.88 प्रतिशत, उद्योग के क्षेत्र में 15.44 प्रतिशत और सेवा के क्षेत्र में 8.54 प्रतिशत रहेगा। तीनों क्षेत्र में भारत सरकार औसत वृद्धि दर से छत्तीसगढ़ में ज्यादा वृद्धि का आंकलन है। विधानसभा बजट सत्र में छत्तीसगढ़ राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2021-22 पटल पर प्रस्तुत किया गया। इस प्रकाशन के प्रमुख बिन्दु में राज्य का सकल घरेलू उत्पाद वर्ष 2020-21 का त्वरित एवं वर्ष 2021-22 का अग्रिम अनुमान संक्षेप में तालिका 1 एवं 2 में दिया गया है। साथ ही अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं, समाजार्थिक स्थिति, उसे प्रभावित करने वाले आधारभूत घटकों एवं राज्य शासन की योजनाओं के संदर्भ में प्रगति का विवेचनात्मक अध्ययन है।

  1. सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्ष 2021-22 में प्रगति की सम्भावनायें- स्थिर भावों पर (वर्ष 2011-12)- अग्रिम अनुमान. वर्ष 2021-22 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद बाजार मूल्य पर गत वर्ष 2020-21 की तुलना में 11.54 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है। जिसमें कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन) में 3.88 प्रतिशत वृद्धि, उद्योग क्षेत्र (निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति सम्मिलित) 15.44 प्रतिशत वृद्धि एवं सेवा क्षेत्र में 8.54 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है।
  2. सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्ष 2021-22 में प्रगति की सम्भावनायें प्रचलित भावों पर वर्ष 2021-22 के अग्रिम अनुमान में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (बाजार मूल्य) पर गत वर्ष 2020-21 के रुपये 3,52,161 (तीन लाख बावन हजार एक सौ इकसठ) करोड़ से बढ़कर रुपये 4,00,061 (चार लाख इकसठ) करोड़ होना संभावित है, जो कि 13.60 प्रतिशत की वृद्धि दशार्ता है। जिसमें वर्ष 2020-21 में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन) में रुपये 74,652 (चौहत्तर हजार छह सौ बावन) करोड़ से बढ़कर वर्ष 2021-22 में रुपये 81,317 (इक्यासी हजार तीन सौ सन्नह) करोड़, इसी प्रकार उद्योग क्षेत्र (निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति सम्मिलित) में रुपये 1,35,985 (एक लाख पैंतीस हजार नौ सौ पचासी) करोड़ से बढ़कर रुपये 1,59,473 (एक लाख उनसठ हजार चार सौ तिहत्तर) करोड़ एवं सेवा क्षेत्र में रुपये 1,18,538 (एक लाख अठारह हजार पाँच सौ अड़तीस) करोड़ से बढ़कर रुपये 1.31,920 (एक लाख इकतीस हजार नौ सौ बीस करोड होना सम्भावित है, जो कि गत वर्ष की तुलना में प्रतिशत वृद्धि क्रमश: 8.93, 17.27 एवं 11.29 आंकलित है।
  3. वर्ष 2020-21 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद के त्वरित अनुमान स्थिर भावों (आधार वर्ष 2011-12) पर:- राज्य के सकल घरेलू उत्पाद बाजार मूल्य त्वरित अनुमान अनुसार गत वर्ष 2019-20 की तुलना में वर्ष 2020-21 में -1.37 प्रतिशत की कमी हुई है। कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन) में 5.48 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र (निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति सम्मिलित) में -3.89 प्रतिशत की कमी एवं सेवा क्षेत्र में -0.16 प्रतिशत की हुई है जिसका मुख्य कारण कोविड-19 महामारी एवं लॉकडाउन है।
  4. प्रति व्यक्ति आय (निवल राज्य घरेलू उत्पाद प्रचलित भावों पर): प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2020-21 के त्वरित अनुमान के अनुसार 1,05,778 (एक लाख पांच हजार सात सौ अठहत्तर) रुपये से बढ़कर वर्ष 2021-22 में 1,18,401 (एक लाख अठारह हजार चार सौ एक) रुपये होना अनुमानित है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11.93 प्रतिशत वृद्धि दशार्ता है।

छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2021-22 -प्रमुख बिन्दु
छत्तीसगढ़ राज्य का जीएसडीपी स्थिर भावों पर वर्ष 2020-21 में 2 लाख 49 हजार 6 सौ 83 करोड़ रुपये से बढ़कर वर्ष 2021-22 में 2 लाख 78 हजार 4 सौ 96 करोड़ रुपये अनुमानित है। इस वर्ष विकास दर 11.54 प्रतिशत होना अनुमानित है। छत्तीसगढ़ राज्य का जीएसडीपी (प्रचलित भावों पर) वर्ष 2021-22 में 4 लाख 61 करोड़ रुपये अनुमानित है। इस वर्ष जीएसडीपी (प्रचलित भावों पर ) विकास दर 13.60 प्रतिशत होना अनुमानित है।

Related Articles

Back to top button